सोनीपत:गन्नौर थाना क्षेत्र में निजी बैंक के 3 कर्मचारियों ने मिलकर 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों के पास बैंक के नोटिस आने लगे. तब जाकर पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने इस मामले में निजी बैंक के मैनेजर अशोक कुमार, उसके साथी कैशियर देवेंद्र और सलीम को गिरफ्तार किया है.
जांच अधिकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निजी बैंक कर्मचारी अशोक, देवेंद्र कुमार और सलीम ने पहले तो 60 लोगों के बैंक में खाते खुलवाए. बाद में उनके खाते में लोन के 35 लाख रुपए डलवाकर डकार गए. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पहले तो गन्नौर थाने में जमकर बवाल काटा और बाद में पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीनों कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके साथ और कौन शामिल था. कितने और लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है. तीनों से भी पूछा जाएगा कि इन्होंने गबन का पैसा कहां खर्च किया. तीनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि इन्होंने अपने घर का खर्चा और मकान बनाने में इस पैसे को खर्च किया है.