हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बैंक कर्मचारियों ने 60 लोगों के खाते से किया 35 लाख रुपये का गबन, 3 आरोपी गिरफ्तार

Bank Employees Embezzlement in Sonipat: गन्नौर में निजी बैंक के तीन कर्मचारियों ने मिलकर 35 लाख रुपये का गबन किया है. इसके लिए उन्होंने 60 लोगों के बैंक अकाउंट से हेराफेरी की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 8:33 PM IST

Bank Employees Embezzlement in Sonipat
Bank Employees Embezzlement in Sonipat

सोनीपत में बैंक कर्मचारियों ने 60 लोगों के खाते से किया 35 लाख रुपये का गबन

सोनीपत:गन्नौर थाना क्षेत्र में निजी बैंक के 3 कर्मचारियों ने मिलकर 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों के पास बैंक के नोटिस आने लगे. तब जाकर पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने इस मामले में निजी बैंक के मैनेजर अशोक कुमार, उसके साथी कैशियर देवेंद्र और सलीम को गिरफ्तार किया है.

जांच अधिकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निजी बैंक कर्मचारी अशोक, देवेंद्र कुमार और सलीम ने पहले तो 60 लोगों के बैंक में खाते खुलवाए. बाद में उनके खाते में लोन के 35 लाख रुपए डलवाकर डकार गए. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पहले तो गन्नौर थाने में जमकर बवाल काटा और बाद में पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके साथ और कौन शामिल था. कितने और लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है. तीनों से भी पूछा जाएगा कि इन्होंने गबन का पैसा कहां खर्च किया. तीनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि इन्होंने अपने घर का खर्चा और मकान बनाने में इस पैसे को खर्च किया है.

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हमें 1 दिसंबर को करीब 50 से 60 लोगों ने शिकायत दी थी कि निजी बैंक के तीन कर्मचारियों ने उन्हें झांसे में लेकर पहले तो खाता खुलवाया और उनके खाते से करीब 35 लाख रुपये का गबन किया. इस मामले में पुलिस ने निजी बैंक के मैनेजर अशोक कुमार, कैशियर देवेंद्र कुमार और आरो सलीम को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- किसानों का 100 करोड़ से ज्यादा लेकर आढ़ती फरार, परिवार समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details