हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, वाल्मीकि बस्ती सील

गोहाना की वाल्मीकि बस्ती में एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरी बस्ती को सैनिटाइज किया गया. वहीं, उसके पूरे परिवार के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. साथ ही प्रशासन के आदेश पर बस्ती को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.

gohana
gohana corona

By

Published : May 3, 2020, 11:59 AM IST

सोनीपत: देश में कोविड-19 वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के 39वें दिन गोहाना में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिले के बीच में बनी वाल्मीकि बस्ती में एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन के आदेश पर बस्ती को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. बस्ती के तीन किलोमीटर तक बफर जॉन बनाया जाएगा जिसमें सिर्फ मेडिकल और दूध की दुकानें खुलेंगी.

कोरोना संक्रमित महिला के परिवार के 10 लोगों को सैंपल लेने के बाद सोनीपत सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि महिला करीब एक महीने से वाल्मीकि बस्ती में रह रही थी. ऐसे में पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज कर सभी लोगों की जांच शुरू कर दी है. इस बस्ती में 257 मकानों को सैनिटाइज और करीब 1200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि रोहतक के पारा मोहल्ला की रहने वाली 32 वर्षीय महिला चार अप्रैल को गोहाना की वाल्मीकि बस्ती में अपने पिता के घर आई थी. महिला को खांसी और सांस लेने में समस्या होने पर बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर में दाखिल किया गया. जिसके बाद महिला और उसकी बेटी दोनों की जांच की गई. जिसके बाद जांच रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, बेटी की रिर्पोट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details