हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मौत' के 24 कमरे, कौन लेगा जिम्मेदारी? देखिए गोहाना के सरकारी स्कूल की दयनीय तस्वीर - गोहाना बरोदा गांव का सरकारी स्कूल

हरियाणा सरकार ने अपने बीते कार्यकाल में विकास के कई दावे किए. साथ ही ये भी दावा भी किया कि हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधार दी है, लेकिन जमीनी हकीकत सरकारी दावों के आसपास भी नहीं दिखती. गोहाना के बरोदा गांव का सरकारी स्कूल सरकार के दावों की पोल खोलता दिखाई पड़ता है.

government school in gohana
देखिए गोहाना के सरकारी स्कूल की 'दयनीय' तस्वीर

By

Published : Dec 19, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:21 AM IST

सोनीपतःशिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश की सरकारें पूरा दमखम दिखाती नजर आती हैं, लेकिन उसके बावजूद स्कूलों के हालात ज्यों के त्यों है. गोहाना के बरोदा गांव के सरकारी स्कूल में तो हालात ये हैं कि यहां 24 कमरे होने के बावजूद बच्चों को बाहर खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है.

स्कूल का गेट भी काफी टूटा फूटा है. ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल की हालत देखकर बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है. उनकी मांग है कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जल्द इस मामले में संज्ञान लें.

देखिए गोहाना के सरकारी स्कूल की दयनीय तस्वीर

टूट-टूटकर गिर रहा है लैंटर
स्कूल की लगभग सारी इमारत जर्जर हो चुकी है. स्कूल की हर दीवार में दरारें आ चुकी हैं. ऐसा कोई गार्डर नहीं बचा है, जिसमें दरार ना आई हो और ज्यादातर गार्डरों से सीमेंट और मसाला अलग होकर झड़ चुका है. दीवारों के स्पोर्ट में केवल खाली सरिए ही दिखाई पड़ते हैं. स्कूलों की ऐसी जर्जर हालते में ही बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करते हैं.

स्कूल में 24 कमरे जर्जर हो चुके हैं, जहां कई कमरों की दीवार टूट कर गिर चुकी है तो कई झड़-झड़ के गिर रही है, पंखा टूटकर जमीन पर पड़ा है और तार टूटे पड़े हैं. यहां ना तो बैठने के लिए जगह है और ना ही ठंड और बारिश के मौसम में बचने का कोई साधन.

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई
सरकारी स्कूल की हालत ये है कि बुनियादी सुविधाएं तक स्कूलों से नदारद हैं. वहीं ना ही बच्चों के लिए पानी पीने के लिए कोई कूलर लगा हुआ है और बाथरूम की हालत तो ऐसी है जैसे वो बनाने के बाद कभी साफ ही ना हुआ हो.

स्कूल की समस्या को लेकर प्रशासन के अलावा गांव के सरपंच द्वारा कई बार शिक्षा विभाग को शिकायत दी गई. इसमें मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात कर पत्र भी लिखे जा चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली.

ये भी पढ़ेंः अंधकार में 'भविष्य': जिस स्कूल में सीएम ने डाला वोट उसका कट गया कनेक्शन, अंधेरे में पढ़ रहे बच्चे

डर के साए में भविष्य!
स्थानीय निवासी और अभिभावकों की मानें तो वो लोग डर के साए में रोजाना बच्चों को स्कूल में भेजते हैं. अभिभावकों का कहना है कि हमें मजबूरन बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना पड़ रहा है.

तपती गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश किसी भी मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ता है. यही नहीं बच्चों के लिए कोई बेंच भी नहीं है और फटी हुई दरी को जमीन पर बिछाकर बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details