सोनीपत: 29 नवंबर को हिसार में होने वाली मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली का न्योता देने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बुधवार को गोहाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायती राज में बीसीए वर्ग के लोगों को 8 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद बैकवर्ड समाज मिलकर हिसार के अंदर सीएम धन्यवाद रैली कर रहा है. क्योंकि बैकवर्ड समाज की पिछले 50 सालों से ये मांग की जा रही थी. जिसे अब बीजेपी ने पूरी की है. उन्होंने लोगों से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि जिस दिन हरियाणा विधानसभा में पंचायती राज चुनावों में बीसीए वर्ग के लोगों को 8 फीसदी आरक्षण मिला था. उसी दिन सोनीपत, कैथल, जींद व अन्य शहरों से बैकवर्ड समाज के लोग चंडीगढ़ स्थित मेरे आवास पर पहुंचे और सीएम खट्टर का धन्यवाद करने की बात कही.