हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायती राज में मिले आठ फीसदी आरक्षण को लेकर पिछड़ा समाज सीएम खट्टर का आभारी: रणबीर गंगवा - हरियाणा पंचायती राज पिछड़ा वर्ग आरक्षण रणबीर गंगवा

रणबीर गंगवा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीसीए वर्ग को 8 फीसदी आरक्षण दिया है. जिसको लेकर पिछड़े समाज के द्वारा 29 नवंबर को हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया जाएगा.

Backward society greet cm manohar lal on 29 november says ranbir gangwa in gohana
पंचायती राज में मिले आठ फीसदी आरक्षण को लेकर पिछड़ा समाज सीएम खट्टर का आभारी: रणबीर गंगवा

By

Published : Nov 18, 2020, 8:09 PM IST

सोनीपत: 29 नवंबर को हिसार में होने वाली मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली का न्योता देने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बुधवार को गोहाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायती राज में बीसीए वर्ग के लोगों को 8 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद बैकवर्ड समाज मिलकर हिसार के अंदर सीएम धन्यवाद रैली कर रहा है. क्योंकि बैकवर्ड समाज की पिछले 50 सालों से ये मांग की जा रही थी. जिसे अब बीजेपी ने पूरी की है. उन्होंने लोगों से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि जिस दिन हरियाणा विधानसभा में पंचायती राज चुनावों में बीसीए वर्ग के लोगों को 8 फीसदी आरक्षण मिला था. उसी दिन सोनीपत, कैथल, जींद व अन्य शहरों से बैकवर्ड समाज के लोग चंडीगढ़ स्थित मेरे आवास पर पहुंचे और सीएम खट्टर का धन्यवाद करने की बात कही.

पंचायती राज में मिले आठ फीसदी आरक्षण को लेकर पिछड़ा समाज सीएम खट्टर का आभारी: रणबीर गंगवा

जिसको लेकर बैकवर्ड समाज के लोगों ने 29 नवंबर को सीएम का धन्यवाद करने के लिए हिसार में एक रैली का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर बैकवर्ड समाज के लोगों से मिलने पहुंचा हूं और अपील करने आया हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचकर सीएम का धन्यवाद करें.

रणबीर गंगवा ने बताया कि 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं. जिनकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी.

ये भी पढ़ें:युवाओं को ड्रग से बचाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सीएम का लक्ष्य- खेल मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details