सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपने कैंडिटेड उतार दिए हैं. जीत के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. इस बीच बरोदा विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के ऑफिस का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी मौजूद रहीं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बबीता फोगाट ने योगेश्वर दत्त की जीत का दावा किया. साथ ही कांग्रेस और इनेलो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ हैं और अब की बार बरोदा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त जीतने जा रहे हैं.
'सभी पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए करेंगे चुनाव प्रचार' वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृषि कानून पर झूठ फैलाया जा रहा है. इससे पहले एनआरसी और सीएए पर भी विपक्ष की ओर से झूठ बोला गया था और अब कृषि कानूनों के खिलाफ भी किसानों के कान भरने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव की सबसे बड़ी खबर, कपूर नरवाल को मनाने में जुटे पूर्व सीएम हुड्डा- सूत्र
बबीता फोगाट ने आगे कहा कि इस बार बरोदा की जनता ने बीजेपी के साथ खड़े रहने का फैसला लिया है, इसलिए इस बार बरोदा सीट में कमल जरूर खिलने वाला है. बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वो ब्राह्मण हैं और कांग्रेस-इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.