हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, लूट की वारदात को दिया अंजाम - प्याऊ मनियारी गांव सोनीपत

सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग सक्रिय हो गया है. बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. प्याऊ मनियारी गांव में बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमलाकर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 73 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Haryana crime news
Haryana crime news

By

Published : Aug 15, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:09 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग सक्रिय हो गया (Axe gang in Sonipat) है. सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर एक पेट्रोल पंप पर कुल्हाड़ी गैंग ने लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने देर रात बहालगढ़ के गांव खेड़ा के पास पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमलाकर 90 हजार की लूट को अंजाम दिया. दूसरी ओर प्याऊ मनियारी गांव सोनीपत (Pyau Maniyari Village Sonipat) के पास गैस कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर 73 हजार की लूट की.

दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों गिरफ्तारी की जाएगी. सोनीपत के पुलिस कप्तान ने दावा किया था कि सोनीपत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, लेकिन पुलिस के पुख्ता इंतजामों की लूट की वारदातों (Haryana crime news) ने पोल खोल दी है. सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, लूट की वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि बहालगढ़ रोड पर स्थित खेवडा गांव में एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने 90 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है तो प्याऊ मनियारी गांव में गैस एजेंसी कर्मचारी से 73 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों ही लूट में दो बाइक सवार बदमाशों ने कुल्हाड़ी का प्रयोग किया है. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि वह रोजाना की तरह पेट्रोल पंप पर तेल डाल रहा था, उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे.

इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी के सिर और कमर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और 90 हजार रुपये से भरे बैग को लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी सोनीपत में इसी तरह कुल्हाड़ी से वार कर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है और अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद यह गैंग लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है.

वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे पर स्थित प्याऊ मनियारी गांव के पास एक निजी गैस कंपनी के कर्मचारी से भी बाइक सवार दो बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर 73 हजार रुपये की लूट की है. गैस कर्मचारी ने बता या कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए थे और कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किया और 73 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं मामले में जानकारी देते हुए बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने बताया कि लूट की वारदात सामने आई है. आरोपियों की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 15, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details