सोनीपत:अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर गन्नौर रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे स्टेशन में आने वाले लोगों और ऑटो चालकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया.
जीआरपी प्रभारी महावीर तोमर ने यात्रियों को बताया कि पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी के निर्देश पर 20 से 26 जून तक नशा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान में लोगों को नशीली वस्तुओं के उपयोग से बचने और नशीली दवाओं की अवैध तस्करी की रोक-थाम के बारे में जागरूक किया जा रहा.