हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ कर रही है धोखा- अवतार सिंह भड़ाना - अवतार भड़ाना सुप्रीम कोर्ट कमेटी बयान

पूर्व सांसदा अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ धोखा करना चाहती है. इसलिए सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा ले रही है.

Avatar Singh Bhadana on agriculture laws
Avatar Singh Bhadana on agriculture laws

By

Published : Jan 15, 2021, 8:36 AM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों का विरोध और किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना गोहाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि किसान सरकार के सामने नहीं झुकेगा.

अवतार भड़ाना ने कहा केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ कर रही है धोखा

उन्होने कहा कि आने वाली 26 तारीख यानी गणतंत्र दिवस पर किसान लाल किले पर अपना झंडा बुलंद करेगा. इस तैयारियों के लिए लोगों के बीच में जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने की बात कहा. पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने लोगों से 26 तारीख को दिल्ली में पहुंचने की अपील की.

ये भी पढ़ें- 'किसानों को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन कृषि कानूनों पर बनी कमेटी पर नहीं'

अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि आने वाली 26 तारीख को किसान लाल किले पर खड़ा होगा और किसानों का झंडा लहराएगा. चाहे इसके लिए हमें कितनी कुर्बानी देनी पड़े. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कमेटी गठन पर भी निशाना साधा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की आड़ में सरकार किसानों के साथ धोखा करना चाहती है. इसलिए सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details