हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: 8 साल की बच्ची को अकेला देख किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार - sonipat attempt to rape

सोनीपत के राई से एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तफ्तीश शुरू कर दी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

attemtp to rape with a 8 year old girl in sonipat
attemtp to rape with a 8 year old girl in sonipat

By

Published : Jan 16, 2020, 1:52 PM IST

सोनीपत:राई थाना क्षेत्र के गांव में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ड्यूटी पर गए थे. इस दौरान उसे कमरे में अकेली पाकर पड़ोस का युवक कमरे में घुस गया. उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया तो बच्ची ने शोर मचा दिया.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
राई थाना क्षेत्र के गांव में किराये पर रह रहे दंपति की आठ साल की बेटी है. माता-पिता के काम पर जाने के बाद लड़की अकेली घर पर थी. उसे अकेला देखकर राजू नाम का युवक उसके कमरे में घुस गया. आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जिस पर बच्ची ने शोर मचा दिया. इसी बीच आसपास के लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गया. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई.

8 साल की मासूम को अकेला देख किया दुष्कर्म प्रयाय, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रोहतक के सांपला में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया

वहीं इस मामले में जांच कर रहे एएसआई संतोष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राई थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. आरोपी पड़ोस में ही रहने वाला है और उसके माता-पिता फैक्ट्री में गए थे. उसी दौरान बच्चे को अकेली पाकर वो घर में घुस गया. आरोपी राजू यूपी का रहने वाला है और वो भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details