हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर के शास्त्री नगर में दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला - शास्त्री नगर पड़ोसियों पर हमला

गन्नौर के शास्त्री नगर में एक परिवार पर पड़ोसियों द्वारा घर में घुस कर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Attack on a family in Shastri Nagar Gannaur
गन्नौर के शास्त्री नगर में एक परिवार पर पड़ोसियों द्वारा घर में घुस कर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Jul 18, 2020, 2:18 PM IST

सोनीपत:गन्नौर के शास्त्री नगर में एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 15 जुलाई को वो और उसका बेटा धीरज अपने परिवार के साथ घर पर ही थे.

रात करीब 9 बजे उनका पडोसी धीरसिंह, उसका लड़का, उनकी पड़ोसन सुनीता, उसके दोनों लड़के और उनके साथ कुछ और लोग डंडे और रॉड लेकर उनके घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया. जिसमें वो मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद जब उसका दूसरा लड़का अमित घर लौट रहा था तो हमलावरों ने उसे भी रास्ते में ही पकड़ लिया और उसके साथ भी मार पीट की गई. वहीं पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी धीरसिंह ने उसे बंदूक दिखाकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में फिर दस्तक दे सकता है टिड्डी दल, CM ने दिए ड्रोन से रसायन के छिड़काव के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details