हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क की योजना रद्द, मारुति ने सरकार से मांगी जमीन - sonipat kharkhauda footwear park

हरियाणाा के खरखौदा में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क को विकसित करने की योजना रद्द कर दी गई है. ये जमीन अब मारुति को दी जाएगी. मारुति ने सरकार से यहां 1000 एकड़ जमीन की मांग की है, हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

kharkauda footwear park plan
खरखौदा में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवीयर पार्क की योजना रद्द

By

Published : Dec 3, 2019, 2:44 PM IST

सोनीपतःखरखौदा में बनने वाले फुटवियर पार्क की योजना को रद्द कर दिया गया है. इस फुटवियर पार्क के लिए खरखौदा में करीब 3200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था, जिस पर फुटवियर पार्क के अलावा दो अन्य योजनाओं को विकसित किया जाना था. करीब 1000 एकड़ में फुटवियर पार्क विकसित किया जाना था. खरखौदा से लगते हुए बहादुरगढ़ में फुटवियर पार्क विकसित किया जा चुका है, जहां पर जूतों की फैक्ट्रियों में बनाए गए जूते देश और विदेश में भेजे जाते हैं.

खरखौदा स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क को विकसित करने की योजना रद्द कर दी गई है. अब ये जमीन मारुति को दी जा सकती है. मारुति ने सरकार से यहां 1000 एकड़ जमीन की मांग की है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

खरखौदा में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क की योजना रद्द, क्लिक कर देखें वीडियो.

सरकार से उद्योगपतियों की अपील
बहादुरगढ़ से लगते खरखौदा स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में बनने वाले फुटवियर पार्क में 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान था. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के निदेशक नरहरि सिंह बांगड़ ने योजना रद्द होने की जानकारी दी. वहीं इस पर फुटवियर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार कम दामों पर बड़े प्लॉट उद्योगपतियों को उपलब्ध कराकर फुटवियर पार्क को तैयार करने को लेकर फिर से विचार करे.

सीएम ने एक साल पहले की थी घोषणा
सीएम ने 17 नवंबर 2018 को 910 एकड़ जमीन में फुटवियर पार्क बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए करीब 620 प्लॉट आवंटित करने का निर्णय किया था. एचएसआईआईडीसी ने गत दिनों करीब 676 एकड़ जमीन पर फुटवियर पार्क के लिए 314 प्लॉटों के आवेदन मांगे थे.

उद्योगपतियों का आरोप
वहीं बहादुरगढ़ के जूता उद्योगपतियों का आरोप है कि सरकार ने यहां पर छोटे प्लॉट काटे, जिनमें फैक्ट्रियां ठीक ढंग से संचालित नहीं हो सकती थी. इन प्लाटों के रेट भी ज्यादा तय किए. इच्छा के अनुरूप प्लॉटों की आवंटन प्रक्रिया न होने की वजह से उद्योगपतियों ने इससे किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ के विस्तार में मनीमाजरा होगा सेक्टर-13, इन इलाकों को भी जोड़ा जाएगा

मारुति ने मांगी जमीन
ये जमीन आईएमटी दिल्ली के नजदीक है और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से लगती है. केएमपी के साथ ट्रेन दौड़ाने की भी तैयारी है. दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे भी इस जमीन के करीब से ही गुजरेगा. इसलिए ये प्राइम लोकेशन है, क्योंकि यहां से उद्योगपतियों को ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत नहीं आएगी. इसीलिए अब मारुति ने भी यहीं जमीन मांगी है.

ये था प्रोजेक्ट
हरियाणा का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बहादुरगढ़ में है. यहां तैयार जूते देश-विदेश तक जाते हैं. यहां का फुटवियर पार्क विकसित हो चुका है. यहां के व्यवसायियों ने अपनी इंडस्ट्री का विस्तार करने के लिए खरखौदा आईएमटी में जमीन देने की मांग की थी. जिसमें उद्योगपतियों ने करीब 7 हजार करोड़ का निवेश करने का वादा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details