सोनीपत: कांग्रेस में जारी गुटबाजी का ताजा उदाहरण सोनीपत में देखने को मिला. यहां पोस्टर लगाया गया है जिसमें हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को दिखाया गया. इस पोस्टर से हरियाणा के दो बार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फोटो गायब थी.
अशोक तंवर से इस पोस्टर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए और सबको सुनिश्चित करना होगा कि ऊपर से नीचे तक तालमेल बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम बनाने का फैसला आलाकमान को करना है. सबसे पहले अपनी-अपनी सीट जिताएं और सबसे पहले 80 पार करके अपने-अपने विधायक जिताएं.