हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर अशोक तंवर ने किया शोक व्यक्त - पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह निधन

अशोक तंवर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जसवंत सिंह राजनीति में बहुत बड़ी शख्सियत थे. उन्होंने राजस्थान से लेकर केंद्र तक राजनीति को नए आयाम दिए.

Ashok Tanwar mourns the death of former foreign minister Jaswant Singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर अशोक तंवर ने किया शोक व्यक्त

By

Published : Sep 27, 2020, 5:33 PM IST

सोनीपत: डॉ. अशोक तंवर ने पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जसवंत सिंह राजनीति में बहुत बड़ी शख्सियत थे. वे फाइनेंस और डिफेंस मंत्री भी रहे. बीजेपी में वो बहुत अलग-अलग पदों पर रहे. तंवर ने कहा कि कुछ महीनों पहले वो फिसल कर गिर गए थे. जिसके चलते वो कोमा में चले गए थे.

अशोक तंवर ने कहा कि पूर्व डिफेंस मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह के जाने के बाद राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है. तंवर ने कहा कि जसवंत सिंह के निधन पर शोक वो व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह राष्ट्रभक्त नेता थे. आज भारत माता का ये वीर सपूत हमारे बीच से जा चुका है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर अशोक तंवर ने किया शोक व्यक्त

बता दें कि, जसवंत सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अहम जिम्मेदारियां संभाली थी. विदेश, रक्षा और वित्त जैसे अहम महकमों का जिम्मा उन्हें सौंपा गया था. पार्टी और सरकार में उनका खास कद और सम्मान था. 1998 में परमाणु परीक्षण के बाद जब अमेरिका ने भारत पर सख्त प्रतिबंध लगाए थे. तब जसवंत सिंह ने ही अमेरिका से बातचीत की थी. रविवार को 82 साल की आयु में उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: पीटीआई अध्यापकों ने नौकरी की मांग को लेकर किया मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details