हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन - आशा वर्कर प्रदर्शन गोहाना नागरिक अस्पताल

शुक्रवार को आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर गोहाना में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगी.

asha workers protest in gohana civil hospital
गोहाना नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2020, 6:56 PM IST

सोनीपत:गोहाना सिविल अस्पताल में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आशा वर्कर्स ने अधिकारियों से कथूरा और रूखी पीएससी में हटाई गई आशा वर्करों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर शहर में जुलूस निकाला और सरकार का पुतला जलाया.

इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगी. आशा वर्करों की राज्य सचिव सुनीता ने कहा कि उनके दो आशा वर्करों को कथूरा और रूखी पीएससी से हटाया गया है. इसके विरोध में वो आज धरना प्रदर्शन कर रही हैं.

हटाई गई आशा वर्करों की कोई गलती नहीं थी फिर भी उनको मेडिकल प्रशासन ने हटा दिया. इसलिए उनकी मांग है कि उनको दोबारा से काम पर रखा जाए, लेकिन इस संबंध में मेडिकल प्रशासन लापरवाही कर रहा है.

गोहाना नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे इस प्रदर्शन को शहर भर में करेंगी और अगर जरूरत पड़ी तो इस प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.

अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सरकार आशा वर्करों की कितनी मांगों को पूरा करती है या फिर आशा वर्कर यूं ही आंदोलन करती रहेंगी.

ये भी पढ़ें:हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details