हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के आर्य नगर में 25 लाख रुपये से होगा कच्ची गलियों का निर्माण - गोहाना के आर्य नगर में कच्ची गलियों को किया जाएगा पक्का

गोहाना नगर पालिका द्वारा आर्य नगर वार्ड नंबर 14 में जर्जर व कच्ची गली का नवनिर्माण किया जाएगा. गली के नवनिर्माण कार्य पर करीब 25 लाख रुपए खर्च किए जाएगे.

आर्य नगर में कच्ची गलियों को पक्का करने की आधारशिला रखती नगर पालिका की चेयरपर्सन

By

Published : Nov 25, 2019, 10:54 PM IST

सोनीपत: गोहाना नगर पालिका द्वारा आर्य नगर वार्ड नंबर 14 में जर्जर व कच्ची गली का नवनिर्माण किया जाएगा. गली के नवनिर्माण कार्य पर करीब 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. सोमवार दोपहर को नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी इन्द्रजीत विरमानी और वाइस चेयरपर्सन राजेश देवी ने गली में निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि गलियों का निर्माण कार्य एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा.

नगर पालिका चेयरपर्स ने किया शिलान्यास
नगर पालिका चेयरपर्सन ने बताया कि गली के निर्माण कार्य में इंटरलोक टाइलों और पानी निकासी के लिए खुली नालियों की जगह पर प्लास्टिक पाइप दबाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने निर्माण का शिलान्यास कर लोगों की समस्याएं भी सुनी.

गोहाना के आर्य नगर में 25 लाख रुपये से होगा कच्ची गलियों का नवनिर्माण

उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों की समस्याएं कच्ची गलियों और पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर थी. नगर में अधिकांश गलियां कच्ची हैं, वहीं कच्ची गलियों के कारण पानी की निकासी भी व्यवस्थित ढंग से नहीं हो रही है. घरों से निकलने वाला पानी गलियों में एकत्रित हो जाती है, इससे गली में कीचड़ की समस्या पैदा हो जाती है.

किसी वार्ड के साथ नहीं किया जाएगा पक्षपात

चेयरपर्सन विरमानी ने कहा कि शहर की प्रत्येक कॉलोनी में कच्ची गलियों को पक्का किया जाएगा. गलियों को पक्का करने के साथ-साथ पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है, उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी भी क्षेत्र के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:खेल नीति को लेकर सरकार पर हुड्डा का वार, कहा - केवल ढिंढोरा पीटती है बीजेपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details