हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 20, 2021, 8:29 PM IST

ETV Bharat / state

गोहाना में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हुई खरीफ फसल की पैदावार

गोहाना में इस साल खरीफ फसल की पैदावार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है. जिसके चलते गोहाना अनाज मंडी में फसलों की आवक ज्यादा हो गई है.

arrival of Kharif crops increased in 2021 in gohana grain market
गोहाना में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हुई खरीफ फसल की पैदावार

सोनीपत: गोहाना क्षेत्र में खरीफ की फसल (धान, कपास, बाजरा) की पैदावार 2019-2020 से ज्यादा हुई है. गोहाना अनाज मंडी में खरीफ की फसल की अराइवल पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार हुई है. गोहाना क्षेत्र में करीब 4 लाख क्विंटल धान, 20 हजार क्विंटल कपास और 56 हजार क्विंटल खरीफ की फसल की आवक अनाज मंडी में हुई है.

गोहाना अनाज मंडी सचिव जगजीत कादयान ने बताया कि पिछले साल 21 लाख क्विंटल धान आया था. अबकी बार 25 लाख क्विंटल धान अनाज मंडी में आया है. कपास की फसल पिछले साल 60 हजार क्विंटल आई थी. अब की बार 80 हजार क्विंटल कपास हमारे पास मंडी में पहुंचा है. इस साल बाजरा 63 हजार क्विंटल हमारे पास आया है. जबकि पिछले साल 7हजार क्विंटल ही बाजरा हमारे पास पहुंचा था.

गोहाना में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हुई खरीफ फसल की पैदावार

गोहाना क्षेत्र में खरीफ की फसल तो अच्छी पैदावार हुई है. अब रबी की फसलें मार्च महीने के बाद आने शुरू हो जाएगी. देखना होगा कि रबी की पैदावार भी क्या खरीफ की फसल की तरह ज्यादा होती है. गौरतलब है कि रबी की फसल में गेहूं और सरसों मुख्य फसलें होती हैं.

ये भी पढ़ें:मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना बनी जी का जंजाल, पहले रजिस्ट्रेशन की समस्या..उसके बाद मैसेज का महीनों इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details