हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: मादक पदार्थ निरोधक टीम ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार - sonipat drugs smuggler arrested

सोनीपत की मादक पदार्थ निरोधक टीम ने दो नशा तस्करों को काबू किया है. दोनों को ही अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. अब जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गांजा
गांजा

By

Published : Jul 7, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 9:15 PM IST

सोनीपत: मादक पदार्थ निरोधक टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ निरोधक टीम अपराधियों की खोजबीन में खरखौदा के गांव खाण्डा की सीमा में मौजूद थी. उस दौरान टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घुमता हुआ दिखाई दिया. जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान राजपाल पुत्र सुरत निवासी खाण्डा के रूप में दी.

तलाशी लेने पर इसके कब्जा से 1 किलो 230 ग्राम गांजा मिला. वहीं थोड़ी देर बाद मादक पदार्थ निरोधक टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी सतीश पुत्र सूरत निवासी खाण्डा जिला सोनीपत का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-रोहतक: लापता महिला का चिन्योट कॉलोनी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मिली जानताकी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अंतर्गत थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने अपने किए अपराधों को स्वीकारा है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाएगी, जिसके बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 7, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details