पलवल: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. पलवल के नागरिक अस्पताल में एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स ने महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को मॉस्क, दस्ताने और सैनिटाइजर वितरित किए. ताकि हथीन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान कर रही महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के चपेट में आने से बच सके.
इसके लिए एएनएम कर्मचारियों ने एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स का धन्यवाद किया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से जरूरी सुविधा मुहैया कराने की मांग की. बता दें कि कोरोना की जंग में एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स अपना अहम योगदान दे रहा है,
अब इस संस्था ने गरीबों को राशन और भोजन देने के साथ डॉक्टरों और एएनएम कर्मचारियों को सुविधा मुहैया कराने की मुहिम भी शुरू कर दी है. एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स के स्टेट प्रधान वरूण तेवतिया ने बताया कि देश में कोविड 19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा प्रदेश में भी कोविड 19 के मामले बढ़ रहे है.