सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर फिर एक किसान की मौत हुई है. मृतक किसान नवजोत सिंह पंजाब के पटियाला का रहने वाला था और 22 फरवरी को ही किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचा था.
18 साल के नवजोत की मौत
सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर फिर एक किसान की मौत हुई है. मृतक किसान नवजोत सिंह पंजाब के पटियाला का रहने वाला था और 22 फरवरी को ही किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचा था.
18 साल के नवजोत की मौत
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह 18 साल का था. बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौत हुई है. सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अभी तक नवजोत समेत 18 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि नवजोत अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. नवजोत की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं किसान भी उसके परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह
इस मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना में तैनात जांच अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है, जिसका नाम नवजोत है और वो पटियाला का रहने वाला है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भेजा गया है.