सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है और दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर देर रात सोनीपत के सिंधु बॉर्डर पर एक और किसान ने दम तोड़ दिया. मृतक किसान जोगिंदर पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था और 20 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर आया था.
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पार अभी तक 15 किसान आंदोलन में जान गंवा चुके हैं और सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर देर रात एक और किसान ने अपनी कुर्बानी किसान आंदोलन में दे दी. किसान 20 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर आया था. जोगेंद्र के साथी ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर जो किसानों पर हमला हुआ था जिसमें पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए थे.
'आंसू गैस के गोले से हुआ था घायल'