सोनीपत: खरखौदा थाना के खुर्मपुर गांव में अपहरण और हत्या की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाड पर लिया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ मोहित निवासी खुर्मपुर का रहने वाला है. 4 जून को रामरत्न निवासी खुर्मपुर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही अमित ने मेरे बेटे गणेश का अपहरण किया है. रामरत्न की शिकायत पर खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया था.
जांच टीम मे नियुक्त एएसआई जयवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी रवि निवासी खुर्मपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया था.