हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: योगेश्वर दत्त के गांव में घोषणाएं पूरी नहीं होने पर सरपंच का फुटा गुस्सा

3 साल पहले पहलवान योगेश्वर दत्त की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ग्राम पंचायत ने नहरी पानी और पीने के पानी मांग की थी.

योगेश्वर दत्त के गांव में घोषणाएं पुरी नहीं होने पर सरपंच का फुटा गुस्सा

By

Published : May 20, 2019, 9:59 PM IST

सोनीपत: गोहाना के भैंसवाल कलां गांव के सरपंच राजेश मलिक ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. सरपंच का कहना है कि 3 साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री कृष्णलाल पंवार, मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने काफी घोषणाएं की थी, लेकिन अभी तक किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि अंबेडकर भवन निर्माण करवाने की घोषणा की गई, लेकिन उस पर भी कोई अमल नहीं हुआ है. कुश्ती और कबड्डी के हाल और चारदीवारी की घोषणा की गई, जिसके तकरीबन 60 लाख रुपए पंचायती राज में आए हुए हैं. 6 महीने विभाग के चक्कर काटने के बाद दस्तावेज पूरे किए उसके बाद पंचायती विभाग ने जिला खेल अधिकारी का रास्ता दिखा दिया. वहां 6 महीने चक्कर काटने के बाद B&R का नाम लेकर वापस भेज दिया गया.

घोषणाएं पूरी ना होने पर सरपंच का फुटा गुस्सा, क्लिक कर देखें वीडियो.

इस दौरान कई बार दस्तावेज गुम भी हुए हैं, जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. बार-बार सरकारी बाबूओं के चक्कर काटने पड़ रहें है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. ग्रामीण में भी काफी रोष बना हुआ है.

बता दें कि 3 साल पहले पहलवान योगेश्वर दत्त की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ग्राम पंचायत ने नहरी पानी और पीने के पानी मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details