सोनीपत:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर (ATAL BIHARI VAJPAYEE BIRTH ANNIVERSARY) आज हरियाणा में सुशासन दिवस मनाया गया. सोनीपत लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में पहले तो मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान अधिकारियों को नींद आ गई. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद आंगनवाड़ी वर्कर के विरोध (Anganwadi Workers Protest In Sonipat) की वजह से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को लघु सचिवालय के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आगमन की सूचना मिलने के बाद अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर सोनीपत लघु सचिवालय पहुंच गई. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनवाड़ी वर्कर का प्रदर्शन देखते हुए प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को लघु सचिवालय के पिछले गेट से चंडीगढ़ रवाना कर दिया. आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वैसे तो महिला सुरक्षा की बात कर रही है. बेटियों को बचाने की बात कर रही है लेकिन आज हरियाणा की बेटियां सड़क पर अपनी मांगों को लेकर बैठी हैं. हमारी मांगो को लेकर ना ही हरियाणा सरकार ध्यान दे रही है और ना ही केंद्र की सरकार ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें-सिरसा में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने तोड़े पुलिस के बैरिकेड्स, जमकर किया प्रदर्शन