सोनीपत: पंजाब की रहने वाली एक महिला ने सुख सागर ((Rape accused Baba arrested in Sonipat) नाम के एक कथित धार्मिक गुरु पर सोनीपत के कुंडली में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने आरोपी सुखसागर बाबा को पंजाब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पूछताछ की है. सोनीपत कोर्ट ने पूछताछ के बाद आरोपी बाबा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
सोनीपत में महिला से रेप के आरोप में कथित धर्म गुरू गिरफ्तार - Sonipat Kundli Police Station Area
सोनीपत पुलिस ने एक कथित धर्मगुरु को रेप के आरोप में गिरफ्तार (Rape accused Baba arrested in Sonipat) किया है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है. महिला ने सोनीपत में पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि बाबा ने सत्संग के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
ये मामला सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पंजाब की रहने वाली एक महिला ने सोनीपत पुलिस को शिकायत दी कि पंजाब के रहने वाले सुख सागर उर्फ गणपत नाम के एक धर्मगुरु ने उसके साथ रेप किया है. महिला ने कहा कि बाबा ने उसे सत्संग के बहाने कुंडली क्षेत्र में स्तिथ टीडीआई सिटी में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस बाबा सुखसागर को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. पुलिस ने आरोपी से कई घंटे पूछताछ की उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत डीएसपी विपिन कादयान ने बताया कि पंजाब की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि सुख सागर उर्फ गणपत नाम के एक धार्मिक बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाबा को पंजाब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया. हमने उनसे गहनता से पूछताछ की है जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.