हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: मेडिकल कॉलेज में सभी तरह के इलाज शुरू, रोजाना पहुंच रहे हैं 500 से ज्यादा मरीज

मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महिला कॉलेज के डायरेक्टर एपीएस बत्रा का कहना है कि हॉस्पिटल शुरू करने के निर्देश मिले थे.

all-types-of-treatment-started-in-gohana-womens-medical-college
गोहाना: मेडिकल कॉलेज में सभी तरह के इलाज शुरू

By

Published : Feb 16, 2021, 9:54 AM IST

गोहाना:कोविड-19 वायरस के कारण महिला मेडिकल कॉलेज में सिर्फ कोविड-19 मरीजों को इलाज के लिए ही रखा जा रहा था, लेकिन अब कोविड-19 वैक्सीन आने बाद सभी पीजीआई अब दोबारा से दूसरे मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है. यहां भी दूसरे रोगों के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है.

गोहाना के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में 22 दिन पहले दोबारा से शुरू हुआ था. करीब 500 मरीज आ कर इलाज करा रहे थे, मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महिला कॉलेज के डायरेक्टर एपीएस बत्रा का कहना है कि हॉस्पिटल शुरू करने के निर्देश मिले थे.

मेडिकल कॉलेज में सभी तरह के इलाज शुरू, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें-बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर कैंसर, एचआईवी व किडनी मरीजों को भी सरकार देगी पेंशन: मंत्री ओपी यादव

सरकार ने अन्य मरीजों के लिए 200 बेड मेडिकल में उपलब्ध करवा दिए, जिससे हर रोज 17 से 18 सौ मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंच रहे हैं. सभी तरह के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. हर रोज 3 से 4 ऑपरेशन होते हैं और 7 से 8 महिला डिलीवरी भी हो रही है.

कोविड-19 वायरस के कारण स्पेशल हॉस्पिटल बना दिया गया था, लेकिन अब हर तरह की बीमारी का इलाज शुरू कर दिए गए हैं. अब 70 फीसदी बेड मरीजों से भरे हुए हैं.

ये पढ़ें-सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हरियाणा में किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details