हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में शनिवार-रविवार को दुकानें और संस्थान बंद रखने के आदेश जारी - दुकानें बंद शनिवार रविवार सोनीपत

सोनीपत में अब आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें व संस्थान शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे. ये जानकारी सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

all shops and institutions except essential goods and services will remain closed on saturday and sunday in sonipat
आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें व संस्थान शनिवार व रविवार को रहेंगे बंद - उपायुक्त पूनिया

By

Published : Aug 21, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत: शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें व संस्थान बंद रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि ये आदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए दिया है. जिसकी अनुपालना की जाएगी.

उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को सभी सार्वजनिक और निजी कार्यालय, संस्थान, बाजार , शॉपिंग मॉल और दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ दैनिक जरूरतों और सेवाओं की चीजें ही चालू रहेंगी. अगर कोई सार्वजनिक या निजी कार्यालय, संस्थान या व्यक्ति इन नियमों का पालन करता नहीं पाया जाएगा. तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details