हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी बनी अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता - sonipat news today

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने जीएनडीयू ,अमृतसर को संघर्ष पूर्ण मैच में पराजित कर विजेता बनी. जबकि जीएनडीयू, अमृतसर ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एलएनआईपीई, ग्वालियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में चौथा स्थान प्राप्त किया.

ladies basketball tournament in sonipat
ladies basketball tournament in sonipat

By

Published : Jan 6, 2020, 10:42 PM IST

सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई व जीएनडीयू ,अमृतसर के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी ,चेन्नई की टीम ने जीएनडीयू,अमृतसर को फाइनल मुकाबले में 69-61 से शिकस्त देकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी.

हिंदुस्तानी यूनिवर्सिटी, चेन्नई की तरफ से हर्षिता ने 24 प्वाइंट बनाएं. जबकि राजेश्वरी व प्रियंका ने क्रमश: 14,14 प्वाइंट बनाए. जीएनडीयू,अमृतसर की तरफ से प्रियंका सिंह ने 29 प्वाइंट बनाकर टॉप स्कोरर, स्मृति और रजनदीप ने 13 व 12 प्वाइंट बनाएं.

सोनीपत अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला एलएनआईपीई, ग्वालियर व यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंततः एलएनआईपीई, ग्वालियर ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 67-62 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने को चौथा स्थान मिला एलएनआईपीई, ग्वालियर की तरफ से नीमा डोमा ने 23 प्वाइंट बनाकर टॉप स्कोरर रही, जबकि अंजलि ने 18 प्वाइंट बनाए.

ये भी पढ़ें:-विराट के बाद चार दिवसीय टेस्ट मैच पर अब पोंटिंग ने भी जताया ऐतराज

बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जिसमें एक समय पर एक टीम के 5 खिलाड़ी कोर्ट में होते हैं और अपने विरोधी टीम के खिलाफ एक 10 फुट (3,048 मीटर) ऊंचे घेरे (गोल) में, संगठित नियमों के तहत एक गेंद डाल कर अंक अर्जित करने की कोशिश करती हैं.

बास्केटबॉल मैदान

अंतर्राष्ट्रीय खेलों में एक निर्धारित बास्केटबॉल कोर्ट 28 बटे 15 मीटर होता है और NBA में 29 बटे 15 मीटर का होता है. अधिकांश कोर्ट लकड़ी के बने होते हैं, लेकिन आम तौर पर ये मैपल के भी होते हैं. जाली के साथ एक स्टील की टोकरी कोर्ट के प्रत्येक छोर पर बैकबोर्ड पर लटकी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details