सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई व जीएनडीयू ,अमृतसर के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी ,चेन्नई की टीम ने जीएनडीयू,अमृतसर को फाइनल मुकाबले में 69-61 से शिकस्त देकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी.
हिंदुस्तानी यूनिवर्सिटी, चेन्नई की तरफ से हर्षिता ने 24 प्वाइंट बनाएं. जबकि राजेश्वरी व प्रियंका ने क्रमश: 14,14 प्वाइंट बनाए. जीएनडीयू,अमृतसर की तरफ से प्रियंका सिंह ने 29 प्वाइंट बनाकर टॉप स्कोरर, स्मृति और रजनदीप ने 13 व 12 प्वाइंट बनाएं.
प्रतियोगिता में तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला एलएनआईपीई, ग्वालियर व यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंततः एलएनआईपीई, ग्वालियर ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 67-62 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने को चौथा स्थान मिला एलएनआईपीई, ग्वालियर की तरफ से नीमा डोमा ने 23 प्वाइंट बनाकर टॉप स्कोरर रही, जबकि अंजलि ने 18 प्वाइंट बनाए.