सोनीपत:हरियाणा केसोनीपत मुरथल यूनिवर्सिटी में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में देशभर से कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से मद्रास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. वहीं, मद्रास यूनिवर्सिटी ने जामिया यूनिवर्सिटी को 18 पॉइंट से हराया है.
बता दें कि बास्केटबॉल खेल का प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. जिसके तहत सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर के ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ सभी जोन से दो-दो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जो देशभर की यूनिवर्सिटी से जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए मुरथल पहुंची थीं. वहीं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है.
मद्रास यूनिवर्सिटी से जामिया यूनिवर्सिटी का फाइनल मुकाबला हुआ था. जामिया यूनिवर्सिटी को 18 अंक से हराकर मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है, जिसके बाद खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला. खिलाड़ियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे. अब खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है, जिसमें आठ टीमों का चयन किया गया है, जो खेलो इंडिया के लिए जाएंगे. खिलाड़ियों का कहना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह दूसरे नंबर पर रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का कहना है कि उनके कुछ खिलाड़ियों को चोट लग गई थी. जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा और आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.