नई दिल्ली/सोनीपत: दिल्ली के अस्पतालों में कोरोनावायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर कोई ऑक्सीजन के लिए परेशान है. सरकार भी अपनी पूरी ताकत ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने में झोंक चुकी है.
अलग-अलग राज्यों से ऑक्सीजन मंगाई जा रही है. इसी कड़ी में अलीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक टैंकर जो 10 हजार लीटर ऑक्सीजन लेकर हरियाणा की तरफ से दिल्ली आ रहा था, वह सिंघु बॉर्डर पर अटक गया है जो कि एम्स अस्पताल में पहुंचना था.
पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल मदन के साथ एसएचओ अलीपुर मोटरसाइकिल पर सिंघु बॉर्डर की ओर निकल पड़े. वहां उन्होंने देखा कि वाहनों की आवाजाही के कारण टैंकर फंस गया है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी दक्षता दिखाते हुए कंटेनर का रास्ता साफ किया और फिर कंटेनर को सुरक्षा पूर्वक दिल्ली पहुंचाया. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से सैकड़ों लोगों की जान बचाने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें-मरीज के लिए ऑक्सीजन लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने रोका, मरीज की हुई मौत