हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर किसानों के साथ कोई भी कुठाराघात हुआ तो जेजेपी गठबंधन सरकार से इस्तीफा दे देगी- अजय चौटाला - जननायक जनता पार्टी

जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के अध्यक्ष अजय चौटाला ने वीरवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (Ajay Chautala meeting with workers) की. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

Ajay Chautala JJP leader
Ajay Chautala JJP leader

By

Published : Sep 17, 2021, 9:19 AM IST

सोनीपत: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के अध्यक्ष अजय चौटाला ने वीरवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (Ajay Chautala meeting with workers) की. जैसे ही किसानों को जेजेपी के इस कार्यक्रम का पता चला तो वो विरोध करने पहुंच गए. किसानों के विरोध को देखते अजय चौटाला को मुख्य दरवाजे की जगह पिछले दरवाजे से बैठक में ले जाया गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए किसानों को छोड़ दिया. कार्यक्रम के बाद जब अजय चौटाला से किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी किसानों की पार्टी है. अगर किसानों के साथ कोई भी कुठाराघात होता है जननायक जनता पार्टी गठबंधन से इस्तीफा दे देगी. अजय चौटाला ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर हरियाणा में खरीदी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री परिवर्तन के बीच पीएम मोदी से मिले मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिए ही समाधान निकलेगा. अजय चौटाला ने कहा कि कानून बनाए जाते हैं, वापस नहीं लिए जाते. अगर किसानों को कानून में कुछ बदलाव करवाना है तो सरकार उसके लिए तैयार है. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details