सोनीपत: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के अध्यक्ष अजय चौटाला ने वीरवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (Ajay Chautala meeting with workers) की. जैसे ही किसानों को जेजेपी के इस कार्यक्रम का पता चला तो वो विरोध करने पहुंच गए. किसानों के विरोध को देखते अजय चौटाला को मुख्य दरवाजे की जगह पिछले दरवाजे से बैठक में ले जाया गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए किसानों को छोड़ दिया. कार्यक्रम के बाद जब अजय चौटाला से किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी किसानों की पार्टी है. अगर किसानों के साथ कोई भी कुठाराघात होता है जननायक जनता पार्टी गठबंधन से इस्तीफा दे देगी. अजय चौटाला ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर हरियाणा में खरीदी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है.