सोनीपत:बरोदा विधानसभा सीट से जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की खबरों पर अब अजय चौटाला ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि दिग्विजय चौटाला बरोदा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. दरअसल, रविवार को अजय चौटाला जेजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रूखी पुठी गांव पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने ये बात कही.
'दिग्विजय चौटाला नहीं लड़ेंगे बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव' बरोदा उपचुनाव में पार्टी को मजबूती मिले, इसके लिए जेजेपी नेता अजय चौटाला गांव के हर कार्यकर्ता के घर पहुंचे और बरोदा में होने वाले उपचुनाव में गठबंधन के सदस्य को जिताने की अपील की. अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है हम लोगों से मिल रहे हैं. जिस दिन चुनाव की तिथि आएगी उसी दिन दोनों पार्टियां (जेजेपी-बीजेपी) आपस में बैठकर गठबंधन का उम्मीदवार तय करेंगी.
ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव: दिग्विजय चौटाला हो सकते हैं गठबंधन उम्मीदवार, बीजेपी के सिंबल पर ठोकेंगे ताल!
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दिग्विजय चौटाला बरोदा विधानसभा सीट का दौरा कर रहे थे. वो गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. इसी को लेकर राजनीतिक जानकार ये मान रहे थे कि हो सकता है बीजेपी और जेजेपी दिग्विजय को चुनाव लड़वाने की सोचे.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों ही पार्टियां बीच का रास्ता निकालकर दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतार सकती हैं. ऐसा हो सकता था कि दिग्विजय चौटाला उम्मीदवार तो जेजेपी के होते, लेकिन चुनाव बीजेपी के सिंबल पर लड़ते. बहरहाल, अब ये साफ हो गया कि दिग्विजय चौटाला तो बरोदा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि उनके पिता और जेजेपी के संस्थापक अजय चौटाला ने खुद ये बात मीडिया के सामने कह दी है.