सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक के बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार उतारने के बयान पर जेजेपी के संयोजक अजय चौटाला ने बयान दिया है. अजय चौटाला ने साफ कहा कि उपचुनाव में कौन सी पार्टी का उम्मीदवार उतरेगा, ये कोई सांसद तय नहीं कर सकता. दोनों पार्टियां इस पर मिलकर फैसला लेंगी.
दरअसल,बरोदा उपचुनाव को लेकर अजय चौटाला गोहाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे रमेश कौशिक के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये रमेश कौशिक के अधिकार की बात नहीं है. वो तय नहीं कर सकते कि यहां पर बीजेपी का ही कैंडिडेट लड़ेगा. ये तो दोनों पार्टियां मिल बैठकर बरोदा उपचुनाव का कैंडिडेट तय करेंगी.
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक सांसद का अधिकार नहीं है कि बीजेपी ही बरोदा उपचुनाव लड़ेगी. वो ऐसा नहीं कह सकते हैं. ये बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने तय करना है कि बरोदा उपचुनाव किस तरीके से लड़ना है. दोनों पार्टियां मिल बैठकर ही निर्णय लेंगी कि चुनाव किस पार्टी को लड़ना है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उपचुनाव की तारीख सामने आ जाएगी, उस दिन उम्मीदवार भी तय कर लिया जाएगा.