हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP सांसद के अधिकार क्षेत्र में नहीं बरोदा सीट का उम्मीदवार तय करना-अजय चौटाला - अजय चौटाला बरोदा उपचुनाव

अजय चौटाला ने रमेश कौशिक के बयान पर कहा कि कोई सांसद ये तय नहीं कर सकता कि आखिर उपचुनाव में उम्मीदवार किस पार्टी का होगा. ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

ajay chautala reaction on ramesh kaushish statement on baroda seat candidate
जेजेरी संयोजक अजय चौटाला

By

Published : Jun 24, 2020, 5:25 PM IST

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक के बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार उतारने के बयान पर जेजेपी के संयोजक अजय चौटाला ने बयान दिया है. अजय चौटाला ने साफ कहा कि उपचुनाव में कौन सी पार्टी का उम्मीदवार उतरेगा, ये कोई सांसद तय नहीं कर सकता. दोनों पार्टियां इस पर मिलकर फैसला लेंगी.

BJP सांसद के अधिकार क्षेत्र में नहीं बरोदा सीट का उम्मीदवार तय करना-अजय चौटाला

दरअसल,बरोदा उपचुनाव को लेकर अजय चौटाला गोहाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे रमेश कौशिक के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये रमेश कौशिक के अधिकार की बात नहीं है. वो तय नहीं कर सकते कि यहां पर बीजेपी का ही कैंडिडेट लड़ेगा. ये तो दोनों पार्टियां मिल बैठकर बरोदा उपचुनाव का कैंडिडेट तय करेंगी.

अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक सांसद का अधिकार नहीं है कि बीजेपी ही बरोदा उपचुनाव लड़ेगी. वो ऐसा नहीं कह सकते हैं. ये बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने तय करना है कि बरोदा उपचुनाव किस तरीके से लड़ना है. दोनों पार्टियां मिल बैठकर ही निर्णय लेंगी कि चुनाव किस पार्टी को लड़ना है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उपचुनाव की तारीख सामने आ जाएगी, उस दिन उम्मीदवार भी तय कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव में बीजेपी खड़ा करेगी अपना उम्मीदवार, जेजेपी देगी समर्थन- रमेश कौशिक

बीजेपी-जेजेपी दोनों की बरोदा सीट पर नजर!

गौरतलब है कि बरोदा सीट पर बीजेपी और जेजेपी, दोनों ही पार्टियां इशारों-इशारों में अपना दावा कर रही हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी कह चुके हैं कि दोनों पार्टियां इस मसले पर मिलकर फैसला लेंगी. वहीं बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ये दावा कर चुके हैं कि बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन पार्टी यानी बीजेपी उनका साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details