सोनीपत: दिवाली के मौके पर प्रदेश भर में देर रात जमकर आतिशबाजी हुई. प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद भी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. गोहाना में क्वालिटी एयर इंडेक्स 400 पार पहुंच गया है. लोगो को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. नगर परिषद को जहां पटाखों पर बैन लगाने के लिए छापेमारी करनी थी, लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया और जमकर आतिशबाजी हुई.
दिल्ली एनसीआर समेत सोनीपत जिले में पिछले 2 दिन से आबोहवा काफी खराब हो गई है. बीमारी से ग्रस्त सांस, हृदय और अस्थमा रोगियों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोहाना में देर रात जमकर आतिशबाजी चलाई गई हालांकि प्रदेश की सरकार और एनजीटी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ था और स्थानीय संबंधित विभागों को शहर भर में बिकने वाले अवैध पटाखा और विस्फोटक सामग्री पर निगरानी करने के आदेश दिए गए थे.