हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आतिशबाजी के बाद खराब हुई गोहाना की आबोहवा, AQI 400 के पार - Gohana Diwali Pollution

दिवाली में हुई आतिशबाजी के बाद गोहाना में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

air pollution in gohana after dewali festival
air pollution in gohana after dewali festival

By

Published : Nov 15, 2020, 3:49 PM IST

सोनीपत: दिवाली के मौके पर प्रदेश भर में देर रात जमकर आतिशबाजी हुई. प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद भी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. गोहाना में क्वालिटी एयर इंडेक्स 400 पार पहुंच गया है. लोगो को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. नगर परिषद को जहां पटाखों पर बैन लगाने के लिए छापेमारी करनी थी, लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया और जमकर आतिशबाजी हुई.

आतिशबाजी के बाद खराब हुई गोहाना की आबोहवा, AQI 400 के पार

दिल्ली एनसीआर समेत सोनीपत जिले में पिछले 2 दिन से आबोहवा काफी खराब हो गई है. बीमारी से ग्रस्त सांस, हृदय और अस्थमा रोगियों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोहाना में देर रात जमकर आतिशबाजी चलाई गई हालांकि प्रदेश की सरकार और एनजीटी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ था और स्थानीय संबंधित विभागों को शहर भर में बिकने वाले अवैध पटाखा और विस्फोटक सामग्री पर निगरानी करने के आदेश दिए गए थे.

ताकि पटाखा बाजार सक्रिय ना हो सके. लेकिन गोहाना का नगर परिषद लोगों के मास्क चालान काटने के चालान में व्यस्त रहा और जहां अवैध रूप से पटाखा पर छापेमारी करने का काम नगर परिषद द्वारा किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी से अवैध पटाखे कि छापेमारी की बात की तो वो इससे बचती नजर आई.

ये भी पढ़ें- रविवार को हरियाणा में बारिश के आसार, प्रदूषण से मिल सकती है राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details