सोनीपत :शुक्रवार कोसोनीपत के अटेरना गांव में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 30 एकीकृत पैक हाउस का उद्घाटन (Integrated Pack House in Haryana) किया. उद्घाटन के दौरान उनके साथ हरियाणा के कृषि जेपी दलाल मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र तोमर ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून सुधार पर पीएम मोदी की घोषणा पर कमेटी दो महीने पहले ही गठित कर दी गई है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गुरनाम सिंह चढूनी पर तंज कसते हुए कहा कि गुरनाम सिंह किसान नहीं है. किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा से ही कृषि के क्षेत्र में देश का सिरमौर रहा है. विविधीकरण में हरियाणा के किसान और सरकार ने जो काम किया दोनो प्रशंसा के पात्र हैं. हरियाणा में जो एफपीओ बन रहे हैं आज 30 पैक हाउस की शुरुआत की जा रही है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि पीएम मोदी की कल्पना से किसानों की आय को दोगुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान मेहनत करें, इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा सरकार देगी. केंद्र और राज्य सरकार तालमेल के साथ काम कर रही है ताकि किसानों की स्किल और बेहतर हो सके. वहीं उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून पर बनाई जाने वाली कमेटी के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर इस कमेटी का दो माह पहले गठन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-अंबाला में किसानों का प्रदर्शन: गुरनाम चढूनी बोले- अब रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड पर लगाएंगे जाम
वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है. वहीं उन्होंने फसल बीमा योजना पर कहा कि हरियाणा सरकार ने सबसे ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया है. किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए अलग से पोर्टल बनाया जा रहा है ताकि हर संभव मदद किसानों तक पहुंचाई जा सके. जेपी दलाल ने कांग्रेस नेताओं के बीच में चल रही जुबानी जंग पर तंज कसते हुए कहा कि यह आदमपुर उप चुनाव से जंग हुई शुरू हुई है. कांग्रेसी एक डूबता हुआ जहाज है इसे रोकने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है.