सोनीपत: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को गन्नौर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी का दौरा किया. जहां उन्हें प्रशासन द्वार किए जा रहे कार्य का निरीक्षण कर बताया कि प्रदेश में 400 करोड़ का बजट पास हो गया है और जल्दी ही मंडी को तैयार का कार्य पूरा किया जाएगा.
घोटाले के सबूत दे विपक्ष
खनन मामले पर बोलते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मैं कानून मंत्री नहीं हूं और विपक्ष खनन घोटाले पर कोरा हला मचा रहा है, विपक्ष सबूत दे. अगर अनियमितता व नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया गन्नौर मंडी का दौरा वहीं लगातार बढ़ रहे प्याज के रेट पर उन्होंने कहा कि ये सब प्याज के भंडारण की कमी के कारण हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार जल्दी ही किसानों को प्याज का भंडारण करने व सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग देगी और साथ ही किसानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी. जिससे ऐसी भयावर स्थिति पैदा ना हो और सब्जियों के रेट बढ़ने पर किसानों को लाभ हो सके.
सरकार लगातार कर रही है विकास
कृषि मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार लगातार विकास कर रही है. लेकिन विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा है. इसी कारण सिर्फ विपक्ष वे बुनियादी बातें ही कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा ने आपने 10 साल के कार्यकाल में काम किया होता तो कांग्रेस 15 पर नहीं आती.
ये भी पढ़ें:बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में उठाया NH-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स का मुद्दा