सोनीपत: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. कांग्रेस की ओर से देशभर में ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं. विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब से खेती बचाओ यात्रा शुरू की. ये यात्रा 6 अक्टूबर को क्यूकर बॉर्डर से हरियाणा में आई. इस पर अब भाजपा की ओर से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.
हरिणाया सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस यात्रा को कांग्रेस का प्रपंच बताया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार किसी रैली में ट्रैक्टर पर सोफा लगा देखा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी राजघराने में जन्मे हैं. वो देश को जानते समझते नहीं. उनको विदेश के बारे में ज्यादा ज्ञान है.