हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस का स्टेयरिंग सुरजेवाला के हाथ में जाने वाला है- जेपी दलाल - जेपी दलाल बयान हरियाणा कांग्रेस

सोनीपत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस हुड्डा को साइड कर हरियाणा कांग्रेस का स्टेयरिंग सुरजेवाला को देने वाली है.

agriculture minister jp dala comments on haryana congress
सोनीपत में कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : Oct 7, 2020, 5:29 PM IST

सोनीपत: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. कांग्रेस की ओर से देशभर में ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं. विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब से खेती बचाओ यात्रा शुरू की. ये यात्रा 6 अक्टूबर को क्यूकर बॉर्डर से हरियाणा में आई. इस पर अब भाजपा की ओर से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.

हरिणाया सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस यात्रा को कांग्रेस का प्रपंच बताया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार किसी रैली में ट्रैक्टर पर सोफा लगा देखा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी राजघराने में जन्मे हैं. वो देश को जानते समझते नहीं. उनको विदेश के बारे में ज्यादा ज्ञान है.

हरियाणा में कांग्रेस का स्टेयरिंग सुरजेवाला के हाथ में जाने वाला है- जेपी दलाल

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस डूबता हुआ सूरज है. उन्होंने कहा कि कल रैली में देखा. कभी स्टेयरिंग पर सैलजा बैठती, कभी दीपेंद्र, तो कभी रणदीप सुरजेवाला ड्राइविंग सीट पर बैठते. जेपी दलाल के मुताबिक कुछ दिनों बाद हुड्डा को साइड कर चौधर की स्टेयरिंग सुरजेवाला के हाथों में जाने वाली है.

ये भी पढे़ं:-पानीपत: यमुना का जल स्तर कम होने से बदमाशों की मौज, चोरी और नशा तस्करी बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details