हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: खाप पंचायतों के समर्थन के बाद किसानों का जत्था पहुंचा सिंघु बॉर्डर - अंतिल खाप किसान आंदोलन समर्थन

अंतिल खाप के प्रधान जयभगवान ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में सरकार का ही हाथ है और उन्होंने किसानों को बदनाम करने के लिए ये सब करवाया है.

khap panchayats farmers reached singhu border
खाप पंचायतों के समर्थन के बाद किसानों का जत्था पहुंचा सिंघु बॉर्डर

By

Published : Jan 29, 2021, 3:09 PM IST

सोनीपत: 26 जनवरी को दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद एक बार फर से किसानों ने सिंघु बॉर्डर की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:टिकैत की अपील के बाद बदला माहौल, देर रात हरियाणा के कई गांव से सैकड़ों किसान फिर हुए दिल्ली रवाना

अब हरियाणा की खाप पंचायतें इस किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिसके चलते शुक्रवार को प्रदएश की अंतिल दहिया खाप और मलिक खाप किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रही हैं. इस दौरान सिंघु बॉर्डर की तरफ जारहे भारी संख्या में किसानों के ट्रैक्टर देखे गए.

ईटीवी भारत से बातचीत में अंतिल खाप के प्रधान ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसके लिए किसान शर्मिंदा है लेकिन किसानों को ये भी समझ आ गया है कि सरकार ने साजिश के तहत ये सब कुछ करवाया है ताकि किसानों के बीच फूट डाल सकें.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन को मिला कई खापों का समर्थन, सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किया सिंघु बॉर्डर का रुख

अंतिल खाप के प्रधान जयभगवान ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में सरकार का ही हाथ है और उन्होंने किसानों को बदनाम करने के लिए ये सब करवाया है. उन्होंने बताया कि अंतिन खाप के सदस्यों ने हर गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि खाप पंचायतों ने बैठक कर किसान आंदोलन के लिए चंदा जमा किया है और उसकी मदद से सिंघु बॉर्डर पर अंतिल खाप का एक टेंट लगाया जाएगा जहां खाने-पीने की सभी सुविधाएं किसानों के लिए उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें:देर रात फौगाट खाप ने की आपात बैठक, किसान आंदोलन को मजबूती देने का फैसला

वहीं सिंघु बॉर्डर की तरफ आ रहे किसानों में भी काफी उत्साह देखने को मिला और उन किसानों का कहना है कि वो सरकार की साजिश से डरने वाले नहीं है और अब पहले से ज्यादा तेजी से किसानों के आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details