सोनीपत: बरोदा उपचुनाव खत्म हो चुका है. 10 नवंबर को इस चुनाव का परिणाम सामने आएगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने ईवीएम को मोहाना में बनाए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दिया है.
ईवीएम की सुरक्षा हुई कड़ी
ईवीएम की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तीन सुरक्षा घेरे बनाए हुए हैं. हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बल को भी तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो ऑनलाइन रहेंगे. प्रत्याशी किसी भी समय अपने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख सकते हैं. बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मंजूरी लेकर मोहाना के बाहर टेंट लगाकर उसमें बैठना शुरू कर दिया है.
सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
बरोदा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के अनुसार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर जाने की मंजूरी नहीं है. स्ट्रॉग रूम सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा. स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए हैं. प्रशासन की तरफ स्क्रीन भी लगाई गई हैं.
प्रशासन की पैनी नजर
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग गंभीर है. इसलिए ईवीएम की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है, जो 24 घंटे निरंतर तैनात रहते हुए गश्त करेंगे. इसके अलावा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें- लाए जा सकते हैं 9 विधेयक, विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित और संदिग्धों के घरों पर ही पोस्टल बैलेट पेपर मुहैया कराने की सुविधा दी थी. जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के आधार पर बेल्ट पेपर मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की थी. इसमें राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया था. 544 में से 438 मतदाताओं ने ही बैलेट पेपर से मतदान किया था.