सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा में ईंट-भट्ठे पर बंधुआ मजदूरी की खबर मिलने पर खरखौदा प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से ईंट-भट्ठे पर रेड मारी गई. लेकिन बंधुआ मजदूरी की शिकायत झूठी निकली.
लेबर इंस्पेक्टर धर्मबीर ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन को सूचना मिली कि एक ईंट भट्ठे पर बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है. खरखौदा एसडीएम की सूचना पर खरखौदा के गांव सोहटी में ईंट भट्ठे पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश, नायब तहसीलदार,खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.पुलिस ने बताया कि बंधुआ मजदूरी की शिकायत पूरी तरह से झूठी है. झूठी शिकायत देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बंधुआ मजदूरी की झूठी शिकायत पर खूब दौड़ा खरखौदा प्रशासन ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: कंपनी में काम करने वाली युवती की गला रेतकर हत्या
पूरे मामले पर ईंट भट्ठा मालिक खुशी राम का कहना है कि सभी ईंट भट्ठे बंद हैं तो बंधुआ मजदूरी का तो सवाल ही नहीं उठता है. खुशी राम का कहना है कि जिसने भी झूठी शिकायत दी है प्रशासन को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह की झूठी शिकायत करने की कोशिश नहीं करे.
ये भी पढ़ें:सरकारी संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में तैनात होंगे अंग्रेजी बोलने में निपुण अध्यापक
आपको बता दें कि प्रशासन को जिस राजेन्द्र के नाम से शिकायत दी गई थी वह मौके पर ही मौजूद था. लेकिन राजेन्द्र ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से ईंट भट्ठे पर ही काम कर रहा है राजेन्द्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ना तो ईंट भट्ठे चालू हैं और ना ही यहां पर कोई बंधुआ मजदूर है