हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर के बुजाना खुर्द गांव से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा - बुजाना खुर्द गांव पंचायती जमीन अवैध कब्जा

गन्नौर के बुजाना खुर्द गांव की पंचायती जमीन से प्रशासन की सहायता से अवैध कब्जा हटवाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Administration removed illegal occupation from Bujana Khurd village in Gannau
गन्नौर के बुजाना खुर्द गांव से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

By

Published : Jul 25, 2020, 12:01 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के बजाना खुर्द गांव में ग्रामीणों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को आपसी सहमति के बाद बीडीपीओ की देखरेख में जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. शुक्रवार को बीडीपीओ जितेंद्र के नेतृत्व में एसईपीओ जयभगवान, ब्लॉक पटवारी ऋषिपाल, तहसील पटवारी राकेश, ग्राम सचिव अंकित मौके पर पहुंचे थे.

अधिकारियों ने सरपंच निर्मला देवी और धर्मबीर के सहयोग से कब्जाधारियों को समझाया. जिसके बाद कब्जाधारी कब्जा छोड़ने के लिए सहमत हो गए और पंचायत विभाग के अधिकारियों की टीम के नेतृत्व में 1800 वर्ग गज पंचायती जमीन पर अवैध रूप से डाली गई कुरड़ी जेसीबी से हटवा कर जमीन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़े:डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'

बताया जा रहा है कि अब पंचायत द्वारा इस जगह पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. बीडीपीओ जितेंद्र ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुए है तो छोड़ दें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई के तहत कब्जा हटवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details