सोनीपत: गन्नौर के बजाना खुर्द गांव में ग्रामीणों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को आपसी सहमति के बाद बीडीपीओ की देखरेख में जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. शुक्रवार को बीडीपीओ जितेंद्र के नेतृत्व में एसईपीओ जयभगवान, ब्लॉक पटवारी ऋषिपाल, तहसील पटवारी राकेश, ग्राम सचिव अंकित मौके पर पहुंचे थे.
अधिकारियों ने सरपंच निर्मला देवी और धर्मबीर के सहयोग से कब्जाधारियों को समझाया. जिसके बाद कब्जाधारी कब्जा छोड़ने के लिए सहमत हो गए और पंचायत विभाग के अधिकारियों की टीम के नेतृत्व में 1800 वर्ग गज पंचायती जमीन पर अवैध रूप से डाली गई कुरड़ी जेसीबी से हटवा कर जमीन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया.