सोनीपत: बरोदा विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग कल सुबह यानी 3 नवंबर को होनी है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कसते हुए पहले से ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी बूथों तक ईवीएम मशीन पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था कर दी गई है.
आज मोहाना बिट्स कॉलेज से सभी कर्मचारियों को पहले ईवीएम की ट्रेनिंग दी गई. बाद में चार से पांच व्यक्तियों की टीम बनाकर ईवीएम को सौंप दिया गया.
बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी 280 बूथों पर होगा मतदान
कर्मचारी ईवीएम को लेकर 280 बूथों तक देर शाम तक पहुंचेंगे और कल सुबह से वोटिंग शुरू करा सकेंगे. अब की बार कोरोना संक्रमण की वजह से नई गाइडलाइन के मुताबिक वोटर को मुंह पर मास्क हाथों में ग्लब्स पहनकर वोटिंग करनी होगी.
सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि अबकी बार कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए 280 बूथों पर बरोदा उप चुनाव की वोटिंग कराई जाएगी. इसके लिए आज सभी अधिकारियों देखरेख में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर ईवीएम उनको दे दी गई है.
सुरक्षा के पख्ता इंतजाम
साथ में सैनिटाइजर, मास्क और हाथों में पहनने के लिए ग्लब्स दिए हैं. सोनीपत एसपी संदीप रंधावा ने कहा कि कल बरोदा उपचुनाव के लिए पुलिस की तरफ से पूरी सुरक्षा की व्यवस्था है. सभी बूथों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?
पूरे विधानसभा क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है. जिसकी जिम्मेदारी 11 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को दी गई है. उनके नेतृत्व में 10-10 इंस्पेक्टर काम करेंगे. इन 6 जोन को भी 30 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. जिनमें सब इंस्पेक्टर की टुकड़ियां तैनात रहेंगी, एक पेट्रोलिंग पार्टी दो से 3 गांव के दी गई है.