सोनीपत/बरोदा:बरोदा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कोरोना काल में भी लोग अपने घरों से बाहर वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. कोरोना को देखते हुए बुटाना गांव में 102 से लेकर 105 बूथ तक आदर्श बूथ बनाए गए हैं. जहां रेड क्रॉस की छात्राएं कोविड नियमों की पालना करवा रही हैं.
मदतान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को गलब्ज भी बांटे जा रहे हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही इस दौरान बिना मास्क पहनकर आए लोगों को वोट डालने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मतदान केंद्रों पर लोगों से मास्क पहनने के लिए अपील की जा रही है.
बुटाना गांव में बनाया गया आदर्श बूथ, रेड क्रॉस की छात्राएं कर रही कोविड नियमों की पालना सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मी चारों तरफ नजर बनाए हुए है. फिलहाल बरोदा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर शांति से मतदान किया जा रहा है. जवान से लेकर बुजुर्ग तक बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
बता दें कि बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी-जेजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, एलएसपी से राजकुमार सैनी चुनावी दंगल में हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 80 हजार 506 मतदाता करेंगे.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनावः कोरोना से बचने के लिए ऐसे हो रहा है मतदान
- बरोदा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख 78 हजार 250 है
- जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 98 हजार 580 है.
- महिला मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार है.
- जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट मतदाता 94 हजार हैं
- ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 21 हजार है
- एससी मतदाताओं की संख्या 29 हजार है
- ओबीसी मतदाताओं की संख्या 25 हजार है.