सोनीपत: जहरीली शराब के तस्करों और सप्लायरों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खरखौदा में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री के लिए कच्चा माल लेकर आने व तैयार माल सप्लाई करने के आरोपी संतनगर के मोहित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में यूपी में पकड़ा जा चुका है.
वहीं नैना ततारपुर में जहरीली शराब बनाने के आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से जहरीली शराब के सप्लायर व अवैध शराब तस्करों को भी पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित को खरखौदा की आदर्श नगर कॉलोनी के एक मकान में केमिकल से शराब बनाने के मामले में पकड़ा है. वो फिलहाल खरखौदा के वार्ड छह स्थित संत नगर में रहता है.
इससे पहले पुलिस ने मूलरूप से खांडा फिलहाल आदर्श नगर निवासी अंकित को केमिकल से शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. शराब फैक्ट्री को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खरखौदा पुलिस ने चार नवंबर की रात को पकड़ा था. अंकित की गिरफ्तारी के बाद अब मोहित को पकड़ा गया है. आरोप है कि मोहित ही कच्चा माल लेकर आता था, जिससे अंकित शराब तैयार करता और मोहित उसे सप्लाई करता था. वो धारूहेड़ा से शराब तैयार करने का सामान लेकर आए थे. जांच में सामने आया है कि मोहित पहले यह धंधा धारूहेड़ा में करता था.
ये भी पढ़ें-हांसी: भारी मात्रा में अवैध देसी शराब के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोहित इससे पहले वर्ष 2017 में शराब की गाड़ी समेत शामली में पकड़ा गया था. तब कई दिन तक जेल में रहा था. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने खरखौदा में शराब बनाने का अवैध गोरखधंधा एक नवंबर से ही शुरू किया था. वहीं पुलिस ने नैना ततारपुर में जहरीली शराब की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार अजीत उर्फ जीता व उसके साथ मुकेश उर्फ विक्की को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है. उन्हें शनिवार को सीआईए ने गिरफ्तार किया था.