सोनीपत: शुक्रवार शाम को रोहतक की देव कॉलोनी हुई पांच लोगों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुश्ती कोच सुखविंदर अभी तचक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन गोहाना में रह रहे आरोपी के परिवार से ईटीवी भारत ने बातचीत की जिसमें आरोपी सुखविंदर की मां ने कहा कि उनके बेटे को इस गुनाह की सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
आरोपी सुखविंदर की मां सरोजिनी देवी ने ईटीवी भारत पर बोलते हुए कहा कि उसको सरेंडर कर देना चाहिए और सरकार चाहे तो उसको बेशक खत्म कर दे, हमें ऐसे बेटे की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सुखविंदर की शक्ल देखना भी नहीं चाहते. उसने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया है उसके बाद वो हमारा भी दुश्मन बन गया है.
सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसको अभी मार दे: आरोपी की मां ये भी पढ़ें:रोहतक गोलीकांड: सुरजेवाला बोले- सरकार की कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है
आरोपी सुखविंदर की मां ने कड़े शब्दों में कहा कि वो इंसान मेरा बेटा नहीं हो सकता जो इतने लोगों की हत्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर मेरा बेटा नहीं बल्कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है वो उनके बच्चे थे. सुखविंदर की मां ने कहा कि पुलिस चाहे तो उसे हमारे सामने भी गोली मार सकती है और हम कुछ भी नहीं कहेंगे.
ये भी पढ़ें:रोहतक: जाट कॉलेज के पास चली गोलियां, 5 की मौत, 2 गंभीर घायल
आपको बता दें कि आरोपी सुखविंदर की 4 साल पहले शादी हुई थी और शादी के बाद से ही उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी जिसके बाद सुखविंदर के पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था.