सोनीपत:राई के गांव पलड़ा में जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई और भतीजे को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया. बता दें कि आरोपी ओमप्रकाश पर लाइसेंसी बंदूक से अपने भतीजे की हत्या करने का आरोप है.
क्या है मामला ?
सोनीपत:राई के गांव पलड़ा में जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई और भतीजे को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया. बता दें कि आरोपी ओमप्रकाश पर लाइसेंसी बंदूक से अपने भतीजे की हत्या करने का आरोप है.
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक गांव पलड़ा निवासी साहब सिंह अपने बेटे देवेंद्र के साथ शुक्रवार रात अपने खेतों की तरफ घुमने गए थे. उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश के साथ उनका जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. जब वो खेत में पहुंचे तो उसका चचेरा भाई ओमप्रकाश वहां पहले से मौजूद था. वो उन्हें देखकर कहने लगा कि जमीन का फैसला यहीं कर देता हूं. इतना कहने के बाद उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से देवेंद्र के सीने व साहब सिंह के हाथ में गोली मार दी थी. हमले में देवेंद्र की मौत हो गई थी.
पुलिस ने मामले में हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था. उसे रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है. थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत