हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में था व्यक्ति - accused arrested illegal arms Sonipat

सोनीपत एसटीएफ गुरुग्राम के पटौदी के रहने वाले सुनील नाम के एक शख्स को देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.

accused-arrested-with-illegal-weapon-in-sonipat
accused-arrested-with-illegal-weapon-in-sonipat

By

Published : Jan 6, 2021, 10:45 PM IST

सोनीपत: एसटीएफ ने अवैध हथियार और छह जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुनील निवासी पटौदी के रूप में हुई है वो गुरुग्राम का रहने वाला है. आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सोनीपत क्षेत्र में घूम रहा था.

सोनीपत एसटीएफ गुरुग्राम के पटौदी के रहने वाले सुनील नाम के एक शख्स को देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसे गांव गढ़ी बिंदरोली के पास से गिरफ्तार किया गया है. ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सोनीपत आया था.

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स अवैध हथियार के साथ गांव गढ़ी बिंदरोली के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में नहर में डूबने से 20 साल की छात्रा की मौत

इस सूचना पर हमने उसे गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुनील निवासी पटौदी गुरुग्राम बताया इसके कब्जे से हमने एक देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details