सोनीपत:हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले (Paper Leak Case Haryana) में हरियाणा एसटीएफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. बुधवार को इस मामले में सोनीपत एसटीएफ ने दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके से दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि रोबिन ही हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड था. वह अब तक लगभग 1000 प्रतिभागियों को फर्जी तरीके से नौकरी लगवा चुका है. रोबिन सोनीपत के शामडी गांव का रहने वाला है.
बता दें कि कि हरियाणा में हुए पेपर लीक मामले के बाद इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचे ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे. सोनीपत एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गया मास्टमाइंड रोबिन शामडी गांव का रहने वाला है. रोबिन दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो माना जा रहा है कि वो खुद 2009 में फर्जी तरीके से ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भर्ती हुआ था. इसके बाद 2012-13 में इसने पूरे देश भर में अपने इस गोरखधंधे को फैलाया. हरियाणा पुलिस ने इस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. रोबिन के फर्जीवाड़े का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. जहां ऑनलाइन पेपर आयोजित होते थे रोबिन उन लैब्स को किराए पर लेकर अपने इस धंधे को बड़ी आसानी से चला रहा था.
ये पढ़ें-कांस्टेबल पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था कांट्रेक्ट उसी के मैनेजर किया पेपर लीक, ऐसे रचा गया खेल
फर्जी तरीके से ऑनलाइन पेपर पास करवाने के लिए 2 लाख से 10 लाख रूपए प्रतिभागियों से वसूलता था. इसके गैंग के मुख्य टारगेट दिल्ली एनसीआर में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर थे. जहां पर उसने अपने गुर्गो को युवाओं को बैठाने के लिए भी नौकरी पर रख रखा था. हरियाणा एसटीएफ अभी तक 450 प्रतिभागियों के डाटा एकत्रित कर चुकी है जिनकी इस गैंग ने फर्जी तरीके से नौकरी लगवाई है.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ डीएसपी महेश सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने दिल्ली से दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात रोबिन को गिरफ्तार किया है. रोबिन ने फर्जी तरीके से तकीरीबन सैकड़ों प्रतिभागियों को नौकरी दिलवाने में मदद की है. यह पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की लैब का संचालक है. गिरफ्तार दिल्ली पुलिस का सिपाही फर्जी तरीके से सॉल्वर की मदद से प्रतिभागियों के पेपर सॉल्व करवाता था.