गोहानाः पुरानी अनाज मंडी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 16 ट्रांजेक्शन के जरिए 11608 रुपये कट गए. लेकिन दुकानदार को कोई OTP तक नहीं आया.
सावधानः बिना OTP आए दुकानदार के खाते से कटे 11608 रुपये
गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 16 ट्रांजेक्शन के जरिए 11608 रुपए कट गए. लेकिन दुकानदार को कोई OTP तक नहीं आया.
दुकानदार से सोशल मीडिया पर मांगी मदद.
खाते से पैसे कट जाने के बाद दुकानदार ने बैंक में मामले की शिकायत की लेकिन बैंक के अधिकारी मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेने से भी मना कर दिया है.
बैंक और पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश होकर दुकानदार ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर कर मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Apr 12, 2019, 12:11 PM IST