हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केएमपी एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, बस चालक समेत 6 लोग घायल - केएमपी एक्सप्रेस वे पर हादसा

सोनीपत केएमपी एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बस चालक और सवारियां घायल हो गई. घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.

sonipat kmp expressway bus and truck collision
केएमपी एक्सप्रेस वे बस और ट्रक की भिड़ंत

By

Published : May 25, 2023, 4:16 PM IST

सोनीपत: गुरुवार दोपहर केएमपी एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई. टक्कर लगने से बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बस चालक समेत 6 लोग हादसे में घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि सोनीपत में कुंडली के पास गुरुवार दोपहर नेशनल हाईवे पर रोडवेज का संतुलन बिगड़ गया.

संतुलन बिगड़ने से बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक समेत सवारियां भी घायल हो गई. टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. टक्कर लगने से बस चालक और सवारियां घायल हो गए. बस और ट्रक की भिड़ंत में सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक को किनारे लगाकर जाम को खुलवा दिया. इस मामले में पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है.

ये भी पढ़ें:देर रात घर में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत, गैलरी में सो रहा भाई नहीं बचा सका जान

गौरतलब है कि हरियाणा में आए दिन हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. प्रशासन ने वाहन की तेज रफ्तार को कम करने के लिए प्रदेश में कई नियम लागू किए. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर अच्छा खासा चालान किया जाता है. हरियाणा में तेज वाहन चालकों के खिलाफ कई सख्त नियम बनाए गए हैं. लेकिन धरातल पर उसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details