सोनीपत: गोहाना से खानपुर पीजीआई में ड्यूटी पर जाते हुए महिला कर्मचारी को तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिससे खानपुर पीजीआई की कर्मचारी सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए महिला कर्मचारी को खानपुर पीजीआई ले जाया गया.
कर्मचारी सोनिया को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में रखा गया. बता दें कि हरियाणा रोडवेज और स्कूटी का एक्सीडेंट जबरदस्त था और स्पीड ज्यादा होने के कारण बस पुल के पास बने डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे कर्मचारी की जान बच गई.
रोडवेज बस और स्कूटी के बीच हुआ जबरदस्त हादसा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को मिली Z सुरक्षा, दुबई से मिली थी मारने की धमकी
मौके पर रेहड़ी चालक रामनिवास ने बताया कि खानपुर की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस तेज रफ्तार से आ रही थी और पुल के पास स्कूटी सवार महिला सामने आ गई और टक्कर हो गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
महिला को तुरंत खानपुर पीजीआई के लिए ले जाया गया. वहां पर उसका इलाज चल रहा है. कई बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, लेकिन जिस तरह से स्कूटी और बस की टक्कर हुई है. इसे करिश्मा ही कहेंगे कि पीजीआई कर्मचारी की जान बच गई.